Home उत्तर प्रदेश सिंधी समाज के संत वीरवल दास व गायक सागर ब्रदर्स कल...

सिंधी समाज के संत वीरवल दास व गायक सागर ब्रदर्स कल आयेंगे झांसी

23
0

झांसी। सिंधी समाज के संत बाबा वीरवल दास डबरा वाले का एक नवंबर को झांसी आगमन होगा। ओम शांति नगर निवासी भरत कुकरेजा और प्रकाश आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया की सिंधी समाज के परम पूज्य संत बाबा वीर वल दास जी डबरा वाले कल एक नवंबर को झांसी ओम शांति नगर में बड़ा गार्डन में पधारेंगे। उनके साथ देश के जाने माने गायक सागर ब्रदर्श भी उनके साथ आयेंगे। इसके बाद धूनी साहिब पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी इसके बाद भजन संध्या और प्रवचन होंगे। तदोपरांत भंडारा और प्रसाद वितरण होंगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here