झांसी। अभी हाल में राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल एवं बरेली में सोनू बाल्मीकि की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई जिस के हत्यारों ने हत्या करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया इस वीडियो में देश के प्रधानमंत्री तक को धमकी दी गई ऐसे कृत करने वालों को सारे सबूत जिनके पास उपस्थित हैं 10 दिवस में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा की मुकर्रर की जाए कानून में संशोधन किया जाए ऐसे कृत्य करने वालों को वा इसके पीछे के लोगों को 10 से 15 दिन के अंदर फांसी जैसी सजा हो पाए ऐसा इंतजाम किया जाए भड़काऊ भाषण देने पर लोग बड़ी आसानी से छोटी सी धाराओं में चालान होने के बाद छूट जाते हैं भड़काऊ भाषण देने के मामले में भी कम से कम 20 वर्ष से ऊपर की सजा या उम्रकैद/फांसी जैसी सजा का प्रावधान किया जाए हमारी सनातन संस्कृति के मठ मंदिरों प्रतीक चिन्हों के ऊपर जिन लोगों के द्वारा गुलामी के काल में ध्वस्त कर अपने ध्यान केंद्र बनाए गए हैं ऐसे सभी केंद्रों को देश भर में चयनित का कब्जा करने वालों के ऊपर रासुका गैंगस्टर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करने के लिए नया कानून बनाकर कानून पारित किया जाए देश के अंदर सर तन से जुदा सर तन से जुदा जैसे नारों को आतंकी नारा घोषित किया जाए नारे लगाने वालों के विरुद्ध यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाए संस्कृति को बचाने के हित में आपसे ऐसी अपेक्षा है कि आप यह गंभीरतापूर्वक विचार करके अवश्य लागू करें ज्ञापन देने के दौरान संगठन के कार्यकर्ता अर्पित शर्मा, प्रियांशु रायकवार ,शुभ रावत,नरेंद्र कुशवाहा, अनुज पुरोहित,राहुल , विशाल ,शैलेंद्र ,इशू , कार्तिक ,प्रशांत, साहिल मिश्रा,मनीष सविता, विक्की गोस्वामी,पियूष ठाकुर,अंकित, सोनू ,प्रद्युम्न,राज ,निहाल,पंकज , रायकवार,प्रतीक कश्यप,दीपक रायकवार , निशांत झा ,प्रखर तिवारी ,संस्कार रावत ,हर्ष,प्रियांशु तिवारी,प्रशांत बाल्मिक, मनोज कुशवाहा, श्रीराम नरवरिया,राजीव गर्ग,मनोज वर्मा,दीपचंद कुशवाहा छोटू, खटीक, राहुल, अहिरवार, हनी अहिरवार,दिनेश,अंश, अतुल, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






