Home उत्तर प्रदेश बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान मे ग्राम अतरसुवां मे शोक...

बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान मे ग्राम अतरसुवां मे शोक सभा आयोजित की गई

22
0

झांसी। दिनांक 29/05/2022 को श्री मुरारी पटेल पुत्र श्री जयप्रकाश पटेल (श्री अम्बिका पटेल के चचेरे भाई) निवासी ग्राम अतरसुवां जिला झाँसी का 38 वर्ष की आयु मे आकस्मिक निधन हो गया था| बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान मे आज दिनाँक 05.06.2022 को शाम 5.30 बजे से उनके निज निवास ग्राम अतरसुवां मे शोक सभा आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित सभी स्वजतियों ने कुप्रथाओ के खिलाफ लड़ाई मे सहयोग करने का आश्वाशन दिया। श्री अवधेश निरंजन ने ग्राम प्रधान जी से निवेदन किया कि ग्राम मे एक समिति का गठन किया जाये जो केवल कुप्रथाओ पर ही कार्य करे जिस पर ग्राम के सभी लोगो ने सहमति दी कि इस प्रकार की समिति शीघ्र बनाई जायेगी जो केवल कुप्रथाओ पर कार्य करेगी। शोक सभा मे जिन्होंने ने भी बात रखी उन्होंने समिति द्वारा कुप्रथाओ पर किये जा रहे कार्य की मन से सराहना की। शोक सभा मे श्री गुलजारीलाल निरंजन, श्री अवधेश निरंजन, विनोद निरंजन, श्री संतोष पटेल, श्री चंदन पटेल,श्री अरविंद पटेल, श्री सचिन पटेल ग्राम प्रधान श्री जगदीश पटेल,श्री भानु प्रताप पटेल एवं ग्राम के समाज एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे। समिति पूरे ग्रामवासियो का धन्यवाद करती है जिन्होंने शोक सभा मे बैठकर समिति की बात को सुना।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here