Home उत्तर प्रदेश पुलिस कागजों में फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस मलती...

पुलिस कागजों में फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस मलती रही हाथ

24
0

झांसी। पुलिस कागजों में फरार चल रहे शातिर अपराधी को पुलिस लगातार गिरफ्तार करने के लिए दबिश अपने कागजों में दर्ज करती रही वही आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस खाली हाथ मलती रही।आरोपी के कोर्ट में सरेंडर होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है।एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे लगातार शातिर अपराधियों और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी और के लिए चलाए जा रहे अभियान में अधिकतर अपराधी मुठभेड़ में दबोचे गए। लेकिन एक ऐसा शातिर अपराधी गुलशन यादव पुलिस को चकमा देकर शुक्रवार की सुबह न्यायालय में वर्ष 2008 के जुआ एक्ट के मुकदमे में गैंगस्टर में वारंट पर हाजिर हो गया। न्यायालय में आरोपी गुलशन यादव के हाजिर होने के बाद उसे न्यायिक सुरक्षा में लिया गया। वही इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल न्यायालय पहुंचा और अपनी कागजी कार्यवाही शुरू कर दी। मालूम हो की थाना सीपरी बाजार के लहर गिर्द में रहने वाला गुलशन यादव नगर निगम की करोड़ो की जमीन पर भय व आतंक के बल पर अवैध कब्जा किए था। जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। वही नगर निगम की ओर से गुलशन यादव पर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here