Home उत्तर प्रदेश अश्लीलता के छोटे डॉन की 36 जिलों की पुलिस को थी तलाश,...

अश्लीलता के छोटे डॉन की 36 जिलों की पुलिस को थी तलाश, हुआ गिरफ्तार

40
0

कौशांबी। अश्लीलता से भरा छोटा डॉन जिसकी उत्तर प्रदेश के 36 जिलों की पुलिस तलाश कर रही आखिर कार पकड़ा गया। यूपी के 36 जिले की महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने वाले शोहदे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,अश्लीलता के आरोपी रावेन्द्र कुमार मौर्य को यूपी 1090 की पुलिस ने कौशांबी से अरेस्ट कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरियो गांव का रहने वाला है। यूपी के 36 जिलों की पुलिस इस मनचले की तलाश कर रही थी। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ यूपी के 36 जनपदों की 113 महिलाओं ने शिकायतें दर्ज कराई थी, पुलिस ने 24 घण्टे रेकी कर रावेन्द्र कुमार मौर्य को कोरियो गांव से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here