Home उत्तर प्रदेश पति की मौत के बाद बहु ओर बच्चे लग रहे लगने लगे...

पति की मौत के बाद बहु ओर बच्चे लग रहे लगने लगे बेगाने, संपत्ति छीनने का प्रयास कर रहे उत्पीड़न

31
0

झांसी। पति की मौत को एक वर्ष भी नहीं गुजरा की विधवा महिला ओर उसके बच्चे ससुरालियों को बेगाने लगने लगे। ससुरालियों ने उनका उत्पीड़न शुरू करते हुए संपत्ति से बेदखल कर रहे। पीड़ित महिला ने अपने बच्चों के साथ मिलकर डीआईजी झांसी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास केके पुरी कॉलोनी निवासी रजनी रायकवार ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2024 जून माह में उसके पति की मौत हो गई थी। वह अपने चार बच्चों के साथ मजदूरी करके घर में रह रही है। लेकिन ससुराल वाले अब उसे व उसके बच्चों को घर से बेघर करने के लिए आए दिन मारपीट कर रहे ओर जेवरात और गृहस्थी का सामान छीन लिया। अब रहने के लिए जो छत है वह भी छिन रहे है। पीड़िता ने डीआईजी से कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here