झांसी। श्री श्री 1008 वागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 06 मई को सूती मिल के पास धनाराम गार्डेन में लगने जा रहा है इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सिद्धेस्वर मंदिर मै की गयीगुरु जी के सभी लोगो को अलग अलग जिम्मेदारियाँ दी गयी सभी ने एक स्वर में दिव्य दरबार को प्रभु से सफलबनाने की कामना की जीतू शिवहरे,मधुका तिवारी ,मोहित अमित पचोरी,डब्बू महाराज ,प्रियंका शर्मा परशुराम मिश्रा आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






