Home उत्तर प्रदेश भू माफिया आरोप तो लगा रहे लेकिन एक कागज तो दिखाएं इस...

भू माफिया आरोप तो लगा रहे लेकिन एक कागज तो दिखाएं इस जमीन से संबंधित

25
0

झांसी। शोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज में आज कल किसी पर भी भू माफिया, गुंडा, गैंगस्टर जैसे आरोप लगाओ और यू ट्यूबर की सेवा कर दो बस सारे दस्तावेज एक तरफ फिर किसी को भी अपराधी की परिभाषा देकर वायरल करवा। लेकिन शोशल मीडिया के इस बढ़ते क्रेज में कोई कुछ यू ट्यूबर यह भी ध्यान में नही रखते की जो आरोप लगाने वाला है और जिस पर आरोप लगाए जा रहे उन दोनो का क्या अपराधिक इतिहास है या किसी मामले में उन दोनो की कितनी संलिप्तता है। इसी के चलते पत्रकारिता से आमजन का विश्वास कम होने लगा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। इलाहाबाद बैंक चोराहा स्थित एक जमीन पर निर्माण कार्य कर बाउंड्री बॉल बना ली गई। जिसमे एक चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत करते हुए निर्माण कार्य करवा रहे लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही उन्होंने पुलिस से उक्त निर्माण कार्य को अवैध बताकर रुकवाने की मांग की है।

वही दूसरे पक्ष सिविल लाइन एडलजी वायस कंपाउंड निवासी श्रीमती फ्रेनी फिरोज वायस पत्नी स्व. पी ई वायस के अधिवक्ता रवि राय ने भी पुलिस ओर प्रशासनिक अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा उक्त जमीन उन्होंने जमीन के मालिक से खरीदी थी इस पर ही वह निर्माण कार्य करवा रहे। जबकि निर्माण कार्य को अवैध बताने वाले चिकित्सक ने जिससे यह जमीन का वैनामा कराया है उक्त व्यक्ति यह जमीन है ही नही उसे न्यायालय ने भी अस्वीकार कर दिया था। जिससे चिकित्सक यह जमीन का बैनामा कराने की बात कर रहे उसे न्यायालय ने ही जमीन का स्वामी नही माना है तो चिकित्सक किस अधिकार से अवैध निर्माण का आरोप लगा रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज कोई निर्माण कार्य भी नही हो रहा था। उन्होंने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जमीनों के दस्तावेजों की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने पर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here