Home उत्तर प्रदेश ओरछा से आई कांवड़ यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत

ओरछा से आई कांवड़ यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत

25
0

झांसी। कांडव यात्रा का राष्ट्र भक्त संगठन ने किया स्वागत। सावन के चतुर्थ सोमवार पर राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा कावड यात्राओं की श्रृंखला में राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के संयोजन में ओरछा से कांवरिया जल लेकर छारद्धारी हनुमान सैय्यर पहाड़ बिजौली होकर राजगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर जिसका 3 वर्ष पूर्व जीर्णोद्वार किया गया है। तृतीय कावड़ यात्रा नगर अध्यक्ष रविंद्र पाल के नेतृत्व में मंदिर पहुंचकर विधि विधान से जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ कांवड़ियों का दूसरा जत्था मनोज गुरुजी के नेतृत्व मेंओरछा से जल लेकर रिसाला चुंगी तक आया जहां से अर्पित अमर अर्जुन छोटू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पुरुष युवा बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए एवट मार्केट स्थित मन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया शाम 4:00 बजे से भंडारे का आयोजन है प्रमुख रूप से दीपक वर्मा शिव राहुल रंगीला मोनू आकाश ध्रुव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांवड़ यात्रा भूतनाथ मंदिर खाती बाबा जा रही थी। जिसका स्वागत राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश रेजिडेंसी पर किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here