
झांसी। उच्चतम न्यायालय हर्ष फायरिंग और असलाह प्रदर्शन के साथ शोशल मीडिया पर असलाह प्रदर्शन पर रोक लगा चुकी है। इसके बावजूद अपना खोफ कायम करने को लेकर युवा पीढ़ी में असलाह प्रदर्शन कर दहशत फैलाने का भूत सर पर सवार है। आए दिन युवाओं के शोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग, असलाह प्रदर्शन जैसे वीडियो फोटो जमकर वायरल हो रहे। यह तस्वीरे बबीना क्षेत्र की बताई जा रही।यह युवक बबीना के पास पुरा गांव का रहने बाला इसे बन्दूके रखने का बड़ा शौक है। अलग-अलग हथयारो के साथ सोसल मीडिया पर अपनी विडियो बना कर डालकर दहशत फैलाने के उद्देयश से फ़ेसबुक व स्टाग्राम पर विडियो डालता है। सबसे बड़ा सवाल तो इस बात का है कि इसके पास इतने हथयार आते कहा से है आजकल यह सोसल मिडिया पर बहुत छाया हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






