झांसी। मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम जोरा में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना को अंजाम देने वाले भाई बहन को जब परिजनों ने उलाहना दिया तो दोनो ने आत्महत्या करने के लिए सल्फास का सेवन कर लिया। दोनो हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है। भाई बहन के पवित्र रिश्ता को कलंकित करने वाले मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम जोरा निवासी युवक युवती ने सलफास का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि ग्राम जोरा निवासी युवक का अपनी मोसेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो ने साथ जीने मारने की कसम खा रही थी। वही इन दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच समाज रिश्ते और परिवार आ रहा था। इस पर दोनो समाज परिवार और रिश्तों को तोड़कर घर से भाग गौर और शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनो शादी करके घर आए। जहां युवक और युवती के परिजनों ने दोनो को रिश्ते कलंकित करने वाली घटना का उलाहना दिया जिस पर दोनो युवक युवती ने सल्फास का सेवन कर लिया और उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






