Home उत्तर प्रदेश झाँसी लोकसभा में खिलेगा कमल ,मोदी की विकास लहर पर जनता लगाएगी...

झाँसी लोकसभा में खिलेगा कमल ,मोदी की विकास लहर पर जनता लगाएगी मुहर : अनुराग शर्मा

25
0

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सांसद अनुराग शर्मा ने आज महरौनी नगर एवं बांसी तथा तालबेहट नगर में जोरदार जन सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर महरौनी विधानसभा के वसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य , पूर्व जिला उपाध्यक्ष वसपा दामोदर प्रसाद पटैल ने आज भारतीय जनता पार्टी की रीतियों नीतियों से प्रभावित होकर आज सांसद के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। तीनों नगरों में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह स्पष्ट नजर आ रहा था, प्रत्याशी अनुराग शर्मा के साथ उमड़ता पूराजन सैलाब इस बात का प्रमाण दे रहा था, कि तीनों नगरों की जनता उनको अपना पूर्ण बहुमत देने के लिए पूरा मन बना चुकी है, प्रत्येक कार्यकर्ता जोश के साथ मोदी जी और अनुराग शर्मा के समर्थन में नारे लगा रहा था, और जन-जन से 20 मई को वोट करने के लिए अपील कर रहा था | साथ ही नगर के सभी गणमान्य जन ,कार्यकर्ता ,मातृशक्ति सांसद शर्मा को माला पहनकर उनका स्वागत कर रही थी|इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी पं अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक नेता वन के उभर के आने के बाद सारा देश उनसे प्रभावित है और उन्हीं के विशाल व्यक्तित्व ने सारे देश को प्रभावित किया है। देश का प्रबुद्ध वर्ग सहित विपक्ष के बहुत से नेता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार ने ललितपुर में भी बहुत से विकास के कार्य किये हैं और वर्तमान में भी चल रहे हैं। मैडीकल कालेज, हवाई अड्डा, ड्रग्स वल्क फार्म,ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, सहित कई करोड़ की सड़को, पुल का निर्माण सहित कई विकास के कार्य ललितपुर में हुए हैं। पिछले पांच सालो में सबको मान सम्मान देने का भरपूर प्रयास किया है। उनके मन में किसी के प्रति राग द्वेष नहीं रहा। विकास कार्यों के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सामने रखीं। हमारे सभी विधायक गणों ने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर एक नए झांसी ललितपुर का निर्माण के लिए साथ दिया है। अब झाँसी लोकसभा में खिलेगा कमल ,मोदी की विकास लहर पर जनता लगाएगी मुहर. और झाँसी लोकसभा में के अंदर चारों दिशाओं में लोग एक ही बात कहते हैं, जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे|राज्य मंत्री मनोहर लाल बोले कि चुनाव मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। हम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ,10 वर्ष पहले, राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी। सामान्य आम जन मानस ये बोला करता था कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा ,10 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति बदल दी है ,पिछले 10 साल के अंदर मोदी जी ने राम मंदिर निर्माण से लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तक… सारे वादों को पूरा करने का काम किया है,आज का भारत घर में घुस कर मारता है और मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को रौंदकर सुख चैन का वातावरण बनाने का काम हुआ है. यदि यही सुखमय वातावरण जारी रखना है तो मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनना होगा। विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि इंडी गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का जमावड़ा है, भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इनको सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने से मतलब है, जनता से इनको कोई लेना-देना नहीं है,ये सभी सेवा के नाम पर जीरो हैं और सिर्फ मेवा खाने के लिए हैं, इंडी गठबंधन… ये राम विरोधी और सनातन विरोधी है, ये देश विरोधी ताकतों के पोशक हैं,इन्होंने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था और राम मंदिर निर्माण को अटका रखा था, लटका रखा था और भटका रखा था,मोदी जी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है,मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की,आज रोजाना लाखों लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जा रहे हैं।इस अवसर पर ,निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, विधानसभा संयोजक हरीराम लोधी,विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, श्रीराम पटैरिया, हरगोविंद कुशवाहा ,नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन,अपना दल अध्यक्ष डा मनोहर पटैल,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया,नगर पंचायत अध्यक्ष दुष्यंत बड़ौनिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा अमर सिंह राजे, महेश श्रीवास्तव, अंशु निखिल तिवारी,महेन्द्र सिंह राजावत, ललितपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, मण्डल अध्यक्ष गण अस्सू पंडा, देवेंद्र तिवारी,डा सत्येन्द्र मलैया, प्रशांत सिंघई,जिनेश मलैया, प्रदीप चौधरी, अंशुल अग्निहोत्री, विजय परिहार, रमेश कुशवाहा जिला मंत्री, श्री गंधर्व सिंह लोधी, श्री हरिराम लोधी, बृजेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, मानसिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, अन्नू अर्जरिया, विजय सोनी ,अरविंद कौशिक, अशोक रावत, रजऊ राजा मैंगुवा, अशोक रावत,दिग्विजय सिंह मोंटी,राजू दुबे नैनवारा,अशोक रिछारिया कल्लू अहिरवार, बद्री प्रसाद दुबे, केसवेंद्र बुंदेला ,संतोष कुमार शर्मा, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत, मण्डल अध्यक्ष नीरज पटैरिया, राजेश त्रिपाठी,मनोहर लाल शर्मा एड,नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती मुक्ता सोनी, कैलाश सिंह लोधी,हरीसिंह बुन्देला, जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुबे कुल्लू, भगवत नायक ,शैलेंद्र कुमार चौबे, सुदामा प्रसाद, देवेंद्र गुरु प्रमोद नायक, अभिनव विश्वारी, कपिल शर्मा , सुचेन्द्र गुप्ता, सौरभ सोनी, हुकुम कामरा, मुन्ना कुशवाहा, मजबूत यादव, राम बाबू राजपूत , संतोष रावत, आशुतोष सिंह सैंगर,शशि शेखर पांडेय, टीटू पटैरिया, शेलेन्द्र सिंह, आलोक चतुर्वेदी,उदय प्रताप सिंह, संजू राजा, नरेश कुशवाहा, काशीराम अहिरवार, पार्षद गण सुखवती अहिरवार, रवि अहिरवार, अनूप अहिरवार, श्री मती अंगूरी, नीलेश लाला, जाकर अली, श्रीमती सुखवती साहू, प्रेम नारायण साहू, ऋतु उदयभान सिंह, सुनीता शर्मा, पवन जैन, सुशीला सैन, मुकेश श्रीवास्तव, रवि खरे, मिहरवान पटैल, विश्वनाथ पटैल, मनोज दुवे, देवेंद्र पाल सिंह राजा, आनन्द राय, अजीत पाठक, जगदीश निरंजन, लालू टोंटे, राजू तिवारी, शिवा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here