Home उत्तर प्रदेश कलयुगी पुत्र ने सिर्फ इसलिए कर दी पिता की हत्या

कलयुगी पुत्र ने सिर्फ इसलिए कर दी पिता की हत्या

23
0

झांसी। एक पिता जिसका सपना होता है की जिस ओलाद के लिए वह अपना जीवन भर खून पसीना एक कर उसे पढ़ा लिखा कर बड़ा करेगा ताकि उसकी ओलाद बड़े होकर उसके बुढ़ापे का सहारा बनेगी। लेकिन उस पिता को क्या पता था की यही औलाद उसके लिए काल बनेगी और एक दिन उसकी हत्या कर देगी। कुछ यही मामला जनपद झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में घटित हुआ। पत्नी से मायके से न लाने पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता पर लाठियो से हमला कर दिया। जिससे लहू लुहान पिता ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटाईल निवासी बालकिशन उम्र 65 वर्ष खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके दो पुत्र बड़ा पुत्र जानकी और छोटा मलथु उर्फ हरदायल। देर रात मलथू उर्फ हरदयाल ने अपने पिता से कहा की वह उसकी पत्नी को मायके से ले आए। इस पर पिता ने उसकी पत्नी को लाने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हो गई और मलथु उर्फ हरदयाल ने घर में रखी लाठी उठाकर अपने पिता के सर पर कई बार कर दिए। लाठियो के हमले से घायल बालकिशन जमीन पर गिर पड़ा और चीखने चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर में आए इसके बड़े पुत्र जानकी ने उसे घायल अवस्था में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here