Home उत्तर प्रदेश मेजर ध्यानचंद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में परवई इलेवन को डॉ० संदीप ने...

मेजर ध्यानचंद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में परवई इलेवन को डॉ० संदीप ने सौंपी विजेता ट्रॉफी

29
0

झाँसी। मेजर ध्यानचंद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एस.आई.सी ग्राउंड सीपरी बाजार में मेजर ध्यानचंद क्रिकेट लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया और आपस में लीग मैच खेलते हुए चार टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई पहला सेमीफाइनल मैच झांसी फिनिशर और इलेवन स्टार के बीच खेला गया तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच परवई इलेवन वर्सेस मां लहर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें परवई इलेवन और झांसी फिनिशर ने सेमी फाइनल मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच परवई इलेवन वर्सेस झाँसी फिनिशर के बीच खेला गया, मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ० संदीप द्वारा दोनों टीमों के मध्य टॉस कराया गया जिसमें परवई इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए परवई इलेवन ने 14 ओवर में 10 विकेट पर कुल 107 रन ही बनाए जिसमें सर्वाधिक विकेट राजू मास्टर ने लिए और इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी फिनिशर की टीम 67 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह से परवई इलेवन ने फाइनल में 39 रनों से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच की अध्यक्षता सीपरी थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि में गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, पूर्व सभासद विद्या प्रकाश दुबे रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी महासंघ के संरक्षक बी.के. पांडे ने किया। मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी ने विजेता टीम को नगद ₹21000 तथा उपविजेता को ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया तथा सभी खिलाड़ियों को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा क्रिकेट भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। हर खेल में किसी की जीत और किसी की हार होती है लेकिन दोनों टीमों का संयुक्त रूप से क्रिया गया प्रयास खेल को रोचक बनता है। हर खेल में अच्छे प्रदर्शन से आवश्यक खेल भावना के साथ मैदान में उतरना है। शारीरिक सेहत बनाए रखने के लिए हमें किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए खेल चाहे इंडोर हो या आउटडोर सभी खेल सेहत के लिए लाभदायक है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी समिति लगातार प्रयास कर रही है। समय-समय पर हम कई कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं और हमारा उद्देश्य है किसी अभाव में किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा का दमन न हो सके। मेजर ध्यानचंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की आयोजन समिति के संरक्षक भानु प्रसाद शुक्ला, एडवोकेट अविनाश सक्सेना, शिशु कांत द्विवेदी तथा युवा कमेटी में अंशुल कुशवाहा, राहुल शुक्ला, अंकित शुक्ला रंजीत रैकवार, भुवन सक्सेना, विवेक रायकवार द्वारा सफल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, फाइनल मैच में संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, भरत कुशवाहा, मिथुन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। अंत में व्यापारी नेता नवीन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here