July 27, 2024

1746 पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण,निर्वाचन प्रशिक्षण में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही : प्रभारी कार्मिक

झांसी। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के समापन सत्र में चार सदस्यीय मतकार्मिकों की टीम बनाकर दिये जाने वाले प्रशिक्षण के मॉक रिहल्सल का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारियों एवं टीमों के समक्ष मतदान कार्मिकों- पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों को उनके कार्य उत्तरदायित्व एवं जबाबदेही से सम्बन्धित विभिन्न चरणों के कर्तव्यों का बोध कराया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान कार्मिकों की अपने बूथ पर निर्विघ्न, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढ़ग से मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। समय से मॉक पोल, मतदान प्रारम्भ कराना, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट, आसक्त, दिव्यांगजन, के द्वारा साथी की मॉग की स्थिति आने पर माननीय आयोग के निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से सम्बन्धित निर्वाचन कर्तव्य मतदाता की पहचान-एपिक या फोटोयुक्त 12 विकल्पों में किसी एक विकल्प, पोलिंग पार्टियों के रवानगी, ईवीएम एवं मतदान सामग्री, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट, एकीकृत मूल मतदाता सूची, ग्रीन पेपरसील, मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्ची, चेकलिस्ट, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ती, इन्ट्री पास, सहित विभिन्न मतदान कार्मिकों की जानकारी एवं सुविधा हेतु विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन टीम ने मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण को संतोषजनक बताते हुए कुछ कमियों एवं प्रारूपों में सुधार करते हुए कुशलता के साथ प्रशिक्षण देने पर बल दिया। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति बर्दाश्त नही की जाएगी तथा मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951के अन्तर्गत कठोरतम, दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्हों कहा कि बूथ पर पहुँचते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने हेतु भ्रमण करना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार के पोस्टर/बैनर यदि हैं तो उन्हें तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त मतदान कार्मिको निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में भीषण गर्मी के दृष्टिगत आप सभी अपना ख्याल रखें, इसके अतिरिक्त उन्होने बूथ पर भी धूप और गर्मी से बचाव के इंतजामात करने के भी निर्देश दिए। प्रशिक्षण के समय सहायक प्रभारी कार्मिक जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,पीडी डीआरडीए राजेशकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम यादव, जिला पूर्ति अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें