July 27, 2024

दुनारा एवं कोछाभांवर झांसी में कक्षा 6, 7, 8, 9 में प्रवेश हेतु आवेदन करें 15 मार्च तक

झांसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, दुनारा एवं कोछाभांवर झांसी में कक्षा 6, 7, 8, 9 में शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश कक्षावार, वर्गवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से तथा कक्षा 11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश का आधार कक्षा-10 के प्राप्तांको पर अधारित मेरिट के माध्यम से लिया जाना है। अनुसूचित जाति हेतु 60 प्रतिशत, पिछडा वर्ग हेतु 25 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत सीट आरक्षित है। उक्त विद्यालयों में शिक्षा एवं आवासीय व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है। प्रवेश हेतु समय सारणी के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2024 तक, परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन की तिथि20.03.2024 तक, प्रवेश परीक्षा की तिथि 27.03.2024 तक तथा सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 31.03.2024 तक निर्धारित की गयी है। इच्छुक छात्र, अभिभावक एवं संरक्षक अपने बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, दुनारा एवं कोछाभांवर झांसी से निर्धारित तिथि एवं समय तक किसी कार्य दिवस में प्राप्त एवं जमा कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें