July 27, 2024

दद्दा ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

झांसी। हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी। खेल प्रेमियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन देते हुए ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की है।मानव विकास संस्थान व सनशाइन क्लब झांसी , स्किल इण्डिया , छावनी व्यापार मण्डल व झांसी क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , संस्थान राष्ट्रीय कन्वीनर सनशाइन क्लब के संस्थापक अशोक अग्रवाल के सानिध्य , झांसी खेल के अरविन्द कपूर के निर्देशन , स्किल इण्डिया के डॉयरेक्टर नीरज सिंह , छावनी व्यापार मण्डल सचिव सुदर्शन कथूरिया व सनशाइन क्लब के संस्थापक सदस्य प्रमोद अग्रवाल की अगुवाई में आज जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के नाम ज्ञापन दे मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न की मांग की गयी। ज्ञापन देते समय मेजर ध्यानचंद जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। एस डी एम यदुवीर सिंह ने जिलाधिकारी झांसी के दिशा निर्देशन में बाहर निकल कर देश के प्रधान मंत्री के लिए ज्ञापन प्राप्त किया। इस दौरान मानव विकास संस्थान , सनशाइन क्लब झांसी , स्किल इण्डिया , झांसी क्रिकेट एसोसिएशन व छावनी व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल के अतिरिक्त अभय अग्रवाल , स्किल्ड इंडिया मैनेजर नजीर खान, भरत राजपूत, बलवान राजपूत, सादिक खान, सोनू रिछारिया, शीलू गौतम, सुशील पाल , देवेन्द्र आदि खेल प्रेमी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें