July 27, 2024

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालीन खेल प्रतियोगिता का कुलपति ने किया शुभारंभ

झाॅंसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाॅंसी में तीन दिवसीय अंतर महाविद्याल प्रतियोगिता आज शुक्रवार 23 से 25 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जा रही है। आज शुभारंभ कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता में इंडोर एवं आउटडोर खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, भाला फेक, गोला फेक, तस्त्री फेक, वॉलीबॉल, क्रिकेट, चैस, कैरम, लम्बी कूद, ऊँची कूद इत्यादि खेल शामिल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालय की टीम का चयन भी होगा जो की आगामी होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कुलपति ने कहा की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ दोनों के लिए ही खेलना ज़रूरी है एवं प्रतिदिन छात्रों को अपने रुचि के अनुसार कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए और साथ ही बैडमिंटन भी खेला। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ वीपी सिंह,छात्र कल्याण अधिकारी डॉ गौरव शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ अर्जुन लाल ओला सहित अन्य आधिकारी, प्राध्यापक, एवं खिलाड़ी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें