July 27, 2024

छत के कुंडा से लटककर 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दी मकान की दूसरी मंजिल पर लटका मिला युवक का शव, मां का रो-रो कर बुरा हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम को भेजा

झांसी / बिजौली के कचहरी मुहल्ला में रहने वाले एक 22 वर्षीय अविवाहित युवक ने मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में छत के कुंडा से लटककर आत्महत्या कर ली सुबह जब मां छत पर बने कमरे में पहुंची कमरे के दो दरवाजे में से एक बंद और एक खुला था मां ने अंदर जाकर बेटे को फांसी पर लटकता देखा तो उसके मुंह से चीख निकल गई रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग एकत्र हो गए इसी बीच मामले की सूचना पाकर बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया घटना थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली की है।थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली के कचहरी मुहल्ला में रहने वाले 22 वर्षीय युवक मौनू रैकवार पुत्र स्व.मनोज रैकवार ने मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में छत के कुंडा से लटककर जान दे दी सुबह जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई मामले की सूचना पाकर बिजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मुहल्ले वासियों ने बताया कि मोनू दो भाई हैं और उसके पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है बड़ा भाई सोनू रैकवार झांसी में प्लम्बर का काम करता है और मां बिजौली में लोगों के यहां खाना बनाने का काम कर घर चलाती है मृतक मोनू गांजा और शराब पीने लगा था जिसकी वजह से कोई काम नहीं करता था मां मजदूरी कर घर चला रही थी लोगों ने बताया कि मोनू अविवाहित था बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी अनुज सिंह गंगवार ने बताया कि सुबह युवक के परिजनों द्वारा सूचना दी गई थी कि मोनू नाम के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है उक्त सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कोई कारण परिवार एवं उसके मुहल्ले के लोग नहीं बता सके। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी कारण सामने आएगा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।मां का रो-रो कर बुरा हाल……..एक तो पहले पिता की मौत हो जाने से मां विधवा हो गई दूसरी तरफ दो बेटों में एक बेटा घर छोड़कर अलग रहकर अपना काम करने लगा छोटा बेटा साथ में था उसने भी बृहस्पतिवार की रात्रि छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी घर में जवान बेटा की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है बेटे के गांजा शराब पीने के आदी हो जाने से घर का भरण-पोषण करने के लिए मां बिजौली में लोगों के घर खाना बनाने का काम करतीं है भाई की मौत की खबर पाकर बड़ा भाई सोनू भी बिजौली पहुंच गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें