July 27, 2024

मलबा में कल होगा 2 सौ बेड विश्राम सदन का भूमि पूजन/शिलान्यास


झांसी। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ लिमिटेड भारत सरकार के उपक्रम के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में जल्द बनने जा रहा है 2 सौ बेड का विश्राम सदन। इसके लिए मेडिकल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 20 फरवरी को इसके तैयार करने के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया की पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज में पावरग्रिड विश्राम सदन दो सौ बेड का बनाया जा रहा है। जिसका मंगलवार 20 फरवरी को सुबह दस बजे भूमि पूजन शिलान्यास किया जायेगा। कार्यक्रम में सांसद झांसी ललितपुर डॉक्टर अनुराग शर्मा, स्वतंत्र निदेशक पावरग्रिड रामनरेश तिवारी, महापौर नगर निगम बिहारी लाल आर्य, सदर विधायक रवि शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, नवीन श्रीवास्तव होंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें