July 27, 2024

नगर के 36 परीक्षा केंद्रों उ०प्र० लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और निर्विघ्नं सकुशल संपन्न

झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा दिनांक 12 जून 2022(रविवार) को नगर के 36 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.30बजे से 04.30 बजे तक सकुशल एवं नकल विहीन ढंग से आयोजित हुई। नगर में दिनांक 12 जून 2022 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-144 प्रभावी रही, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा धारा-144 द0प्र0स0 का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया गया। आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे ताकि यह सुनिश्चित हो कि परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न हो। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 के नोडल समन्वयक नगर मजिस्ट्रेट आर के सिंह ने बताया कि नगर में 36 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न हुई। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 में 7991 परीक्षार्थी शामिल हुए और 8419 परीक्षार्थी अनुपस्थित रह। इसी प्रकार द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक संपन्न हुई, जिसमें 7874 परीक्षार्थी और 8536 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि नगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में कुल 16410 परीक्षार्थी दोनों पालियों में सम्मिलित होने थे, परंतु लोक सेवा आयोग की दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 8419 और द्वितीय पाली में 8536 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें