July 27, 2024

जेल में लगा चिकित्सकीय परीक्षण शिविर

झांसी। प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी के निर्देशानुसार सुश्री शीतल प्रियदर्शी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के द्वारा आज दिनांक 09.06.2022 को जिला कारागार, झांसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल अधीक्षक रंगबहादुर पटेल तथा उपकारापाल सुभाष चन्द्र पाण्डेय से जेल के अन्दर कैदियों के रखरखाव तथा कोरोना वायरस से बचाव के बावत जानकारी ली, जिसमें उपकारापाल द्वारा बताया गया कि जेल में बन्दियों हेतु पाँच दिन का चिकित्सीय कैम्प लगाया गया जिसमें सभी बन्दियों की विभिन्न प्रकार की जाँच कराई जा रही है। सचिव द्वारा कैम्प में पूछताछ पर बन्दी उत्साहित पाये गये एवं सभी का अभिवादन किया। सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी नये बन्दी जनपद कारागार में आ रहे है. उनकी कोविड की जाँच करायी जाये तथा उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाये। सचिव ने जेल की बैरकों, भोजनालय, अस्पताल एवं महिला बैरक का रोजाना सैनीटाईजेशन कराने का निर्देश दिया। सचिव ने जेल अधीक्षक को महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों के लिये स्वास्थ्य की देखभाल कराने तथा उन्हे समय-समय पर दूध और अन्य सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, महिला बैरक में निरीक्षण के दौरान वॉटर कूलर चालू हालत में पाया गया एवं अग्निशमन यंत्र भी लगा पाया जिसके बारे में बताया गया कि रिफिलिंग निरंतर कराई जाती है। सचिव ने महिला बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बन्दियों को बताया कि जेल में कोई भी समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते है। पाकशाला एवं गल्ला गोदाम निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री, रोटी मेकर मशीन आदि की जाँच की गई जो कि गुणवत्ता अनुसार एवं चालू हालत में पाये गये। निरीक्षण के दौरान अन्य बैरकों में बन्दियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निवारण हेतु सुझाव दिये गए एवं जेल के अन्दर कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान रंगबहादुर पटेल, वरिष्ठ जेल अधीक्षक तथा उपकारापाल सुभाष, चन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें