July 27, 2024

जनसुनवाई के निस्तारण हेतु अब प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को होगा ब्लाक दिवस का आयोजन

झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के निर्देशों के कम में जनसुनवाई एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक ब्लाक दिवस का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक दिवस का आयोजन सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक विकास खण्ड के सभागार में उक्त निर्धारित दिवसों में किया जायेगा।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे अपने खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति ब्लाक दिवस में सुनिश्चित करायेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का अंकन एक पृथक रजिस्टर में कराकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये सूचना मुख्य विकास अधिकारी झाँसी एवं प्रभारी अधिकारी (शिकायत प्रकोष्ठ), झॉसी को साप्ताहिक रूप से उपलब्ध करायेंगे।ब्लाक दिवस के आयोजन में पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी/पीएचसी, उप खण्ड अधिकारी कृषि विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, अपर जिला सहकारी अधिकारी सम्बन्धित तहसील व विकास खण्ड, पूर्ति निरीक्षक, अवर अभियन्ता, जल निगम, सिंचाई, नलकूप, लघु सिंचाई, लोनिवि, आरईडी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहकारिता, आईएसबी, कृषि, समाज कल्याण, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), ब्लाक मिशन प्रबन्धक एनआरएलएम आदि विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें