July 27, 2024

शीघ्र शुरू कराया जाए अधिवक्ताओं के चैम्बरों का निर्माण कार्य जिला अधिवक्ता संघ ने की मांग,करीब ढाई वर्षों से अधर में लटका मामला

झांसी। धनराशि उपलब्ध होने के बाबजूद भी करीब दो वर्षों से अधिक समय बीतने के बाद भी कलैक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बरों का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत, सचिव छोटे लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक पटैरिया, संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, सूर्य प्रकाश राय, वरिष्ठ सदस्य राजेश चौरसिया, अरविंद सक्सेना, संजीव चतुर्वेदी, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी, अमित पचौरी, पवन नगाइच आदि ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार से भेंट कर बताया कि चैम्बरों के निर्माण हेतु करीब ढाई वर्ष पहले झांसी आगमन पर विधि एवं न्याय मंत्री/वर्तमान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने करीब पांच करोड़ रुपए धनराशि स्वीकृत की थी। बताया जाता है कि पूर्व जिलाधिकारी श्री वामसी द्वारा न्याय अनुभाग लखनऊ व राजस्व परिषद लखनऊ को पत्र प्रेषित कर कलैक्ट्रेट परिसर स्थित अधिवक्ताओं के पुराने भवन को ध्वस्त करने की अनुमति मांगी गई थी। इस सम्बन्ध में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा जानकारी किए जाने पर बताया कि उक्त दोनों ही विभागों से अनुमति लिए जाने की जरूरत ही नहीं है। उक्त विभागों से कोई वास्ता व सरोकार नहीं होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि कुछ औपचारिकताएं पूर्ण होते ही पुराना अधिवक्ता भवन गिराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें