July 27, 2024

विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी जनपद न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पूर्व में कई बार शिकायतों के बाद एक बार फिर प्रभारी जनपद न्यायाधीश इन्दू द्विवेदी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया गया कि लगभग प्रत्येक न्यायालय में पेशगार, अहलमद, स्टेनो , लिपिक अधिवक्ताओं सेअनावश्यक रूपयों की मांग करते हैं जिससे अक्सर अधिवक्ताओं मेंविवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।अगर किसी पत्रावली में समझौते का प्रयास किया जाता है तो उसमें कई तारीख तक ब्यान अंकित नहीं कराये जाते हैं।अधिवक्ताओं को कोर्ट रूम में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।अधिवक्तागण की शोक सभा में पीठासीन अधिकारियों की भीउपस्थिति होना चाहिये। बताया कि अगर किसी अधिवक्ता की मृत्यु हो जाती है तो शोक सभा के बाद पीठासीन अधिकारी कोर्ट में बैठकर अधिवक्ताओं पर कार्य करने का दबाव बनाते हैं। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उक्त बिन्दुओं पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर सभी अधीनस्य अधिकारियों को उक्त तथ्यों से अवगत कराने की मांग की ताकि न्यायालय के कार्यों में सुचिता बनी रहे। जिस पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने कहा कि अधिवक्ताओं की उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष उदय राजपूत, सचिव छोटे लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पटैरिया, संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, सूर्य प्रकाश राय, वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार सक्सेना, संजीव चतुर्वेदी, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी, अमित पचौरी, पवन नगाइच आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें