July 27, 2024

100 दिन की कार्य योजना बनाते हुये कार्ययोजना का शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करे : मा० राज्यमंत्री

झांसी। मनोहर लाल पंथ राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ०प्र० द्वारा जनपद झॉसी के सर्किट हाउस में मण्डल स्तरीय विकास कार्यो कानून व्यवस्था एवं श्रम विभाग एवं सेवायोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा / चर्चा की गई। मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त विभाग में शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 100 दिन की कार्य योजना बनाते हुये कार्य योजना का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करे। साथ ही मण्डल में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूरा करें एवं लाभार्थी परख योजनाओं में पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुये लाभार्थियों को शत- प्रतिशत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे। मंत्री द्वारा श्रम विभाग को निर्देश दिये गये कि वह ब्लाकों / लेबर अड्डों पर कैम्प लगाते हुये निर्माण श्रमिकों के अधिक से अधिक पंजीयन कराये व निर्माण श्रमिकों के हितार्थ चल रही योजनाओं से लाभान्वित करें। मंत्री द्वारा सेवायोजन विभाग को निर्देश दिये गये कि वह अधिक से अधिक रोजगार मेले लगाकर पात्र व्यक्तियों को उनकी योग्यतानुसार अधिक से अधिक रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें। मंत्री ने मण्डलायुक्त द्वारा किये गये झाँसी मण्डल में पर्यटन एवं संस्कृति को बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की गई एवं उनके अभिनव प्रयोग सद्भावना ग्राम जिसमें हारे हुये प्रधानों को विकास सलाहकार नामित करते हुये ग्राम के विकास हेतु विकास समिति गठित किये जाने की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये, उन्हें लिखित रूप से प्रशसा एवं शुभकामनायें प्रदान की। बैठक में डीआईजी जोगेन्दर कुमार, जिलाधिकारी झॉसी रविन्द्र कुमार, एस०एस०पी० शिवहरी मीणा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, संयुक्त विकास आयुक्त, उप श्रम आयुक्त, झॉसी व सेवायोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें