July 27, 2024

एकजुटता से ही किसी भी समाज का विकास एवं उत्थान संभव – चौरसिया

झांसी। एकजुटता से ही किसी भी समाज का विकास एवं उत्थान संभव है। यह बात भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण सह संयोजक व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया ने महानगर आगमन पर कही। झांसी आगमन पर समाज बन्धुओं द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आज समाज की भागीदारी राजनितिक स्तर पर बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।उनके साथ अनिरुद्ध चौरसिया प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा एवं आशीष जी का लखनऊ से झांसी के बीच में एरच में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अमित चौरसिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।तत्पश्चात झांसी में प्रदीप चौरसिया ब्लॉक मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निज निवास पर पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात संगठन की बैठक में समाज और संगठन तरक्की के मार्ग पर मजबूती से आगे बढ़े उसके लिए सभी को सहयोग देने के लिए उन्होंने आश्वस्त किया। बैठक में नितिन चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, विजय चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया टीकमगढ़, एडवोकेट राजेश चौरसिया, सौरभ चौरसिया ,प्रदीप चौरसिया, शशिकांत चौरसिया ,निवेश चौरसिया, संजय चौरसिया, संजय लिटोरिया ,आशीष यादव, राम जी रामायणी, रामपाल कुशवाहा , मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, रामदीन बूथ अध्यक्ष मानवेंद्र कुशवाहा ,भागवत प्रसाद ,बी. डी.चौरसिया, विवेक चौरसिया , प्रशांत चौरसिया आदि उपस्थित रहे। आभार प्रदीप चौरसिया ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें