July 27, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय में यातायात एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

झांसी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रस्तावित दिनांक 19/05/2022 से 31/05/2022 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31/05/2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय में यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सप्ताह भर किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । यातायात एवं सड़क सुरक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स ,राष्ट्रीय कैडेट कोर की छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली आदि में योगदान करने वाली छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ अनुभा श्रीवास्तव एवं यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अजय शंकर यादव द्वारा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण व समस्त छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर किया गया। सह संयोजक डॉ रेनू सिंह एवं समिती सदस्य डॉ अजीत सिंह द्वारा योगदान दिया गया। डॉ संजीव मिश्रा, डॉ नीलम चौधरी, डॉ दीप सिंह एवं समस्त प्राध्यापकगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें