July 27, 2024

आईपीएल का कर्जा उतारने के लिए यूट्यूब पर देख की थी लूट की घटना

झांसी। आईपीएल सीजन समाप्त हो गया। लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते यह आईपीएल क्रिकेट सीजन जनपद के कई युवाओं को बर्बाद कर गया, कई घर परिवार तबाह कर दिए, लेकिन इसके सटोरियों की बल्ले बल्ले हो गई। अब आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में कर्जदार हो चुके लोग कर्ज चुकाने के लिए या तो अपना घर मकान बेच रहे है या फिर अपराध का रास्ता अपना रहे। ऐसा ही प्रकरण सामने आया जहां क्रिकेट के सट्टे में कर्जदार हुआ युवक अपना कर्ज चुकाने के लिए अपराध का रास्ता अख्तियार कर लिया।सोमवार को दिनदहाड़े पचकुइया मंदिर के पास पूजा अर्चना के दौरान एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लुटते हुए पकड़ा गया लुटेरा बी एच ई एल निवासी रवि अहिरवार ने बताया की उसने पहली बार लूट की घटना की है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे रवि अहिरवार ने बताया की उसने यह क्राइम पहली बार किया है, ओर यह क्राइम का तरीका उसने यूट्यूब पर देखा था। अपराध का रास्ता उसने इसलिए चुना क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, शादी हो चुकी, एक बच्चा भी है। बेरोजगारी के चलते इतनी आमदानी नही की परिवार को सारे सुख दे सके। वही उसने एक लगाओ अस्सी पाओ के चक्कर में ज्यादा रकम कमाने की लालच में आकर वह आईपीएल क्रिकेट के सटोरियों के बीच फस गया और वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रतिदिन क्रिकेट पर सट्टा लगाता गया और उसकी सारी जमा पूंजी सट्टे की आग में राख हो गई यही नहीं इसके अलावा उस पर करीब दस हजार रुपया कर्ज भी हो गया था। कर्जदार प्रतिदिन उसे तंग करने लगे और बेरोजगारी के चलते वह एक बार के उसका कर्ज नहीं चुका पाया। कर्जदारों के भय से परेशान होकर उसने अपराध का रास्ता अख्तियार किया। उसने यूट्यूब पर लूट करने का तरीका देखा और सोमवार को पचकुइया मंदिर के पास महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम दिया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें