July 27, 2024

शातिर लुटेरा गिरफ्तार, साथी फरार, लूट की स्कूटी और तमंचा कारतूस बरामद

झांसी। लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वही शातिर लुटेरे का एक साथी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया। जानकारी के मुताबिक एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रात्रि करीब 02.30 बजे समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों हेतु क्षेत्र गस्त एवं सघन चेकिंग करायी जा रही थी कि इसी दौरान थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत छिनौरा पुल के पास थाना चिरगांव पुलिस टीम को दो व्यक्ति एक स्कूटी व मोटर साईकिल पर अलग अलग आते दिखाई दिए तो पुलिस टीम को देखकर अपनी अपनी गाड़ियों को तेज कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो आगे कुछ दूरी पर स्कूटी फिसल कर गिर गयी। पुलिस पार्टी को अपने पास आता देख बदमाश ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए व अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर किये गये जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है तथा अन्य दूसरा साथी अधेरे का लाभ पाकर भाग गया।पूंछतांछ पर अभियुक्त ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी प्रताप का डेरा चिरगांव थाना चिरगांव जनपद झांसी बताया है। भागने का कारण पूंछने पर बताया कि उन दोनों ने मिलकर कुछ समय पहले समय करीब 12:30 बजे चिरगांव पेट्रोल पम्प के पास से एक युवक से यह स्कूटी व रूपये लुटे थे, पकडे जाने के डर से भाग रहे थे। अभियुक्त उपरोक्त थाना चिरगांव का टॉप टेन अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत हैं। *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी-*1. लूट से सम्बंधित रूपये बरामद 2. लूटी हुयी स्कूटी UP 93 AJ 52403. एक तमंचा 315 बोर4. 02 खोखा कारतूस5. 02 जिन्दा कारतूस। वही पुलिस उसके भागे हुए साथी की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें