July 27, 2024

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम सर्किट हाउस में प्रातः 11 से 18 मई को

झांसी। महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं हेतु जागरूकता चौपाल।उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से सर्किट हाउस सभागार कक्ष में माह मई के तृतीय बुधवार दिनांक 18 मई 2022 को प्रातः 11 से राज्य महिला आयोग उ०प्र० की सदस्या डा कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में जागरूकता चौपाल शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।चौपाल शिविर में उपस्थित महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जायेगा। उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के साथ ही जनपद में उ.प्र. बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों/बालिकाओं के सम्बन्धी जानकारी से सदस्या को सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया जायेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा