July 27, 2024

माॅडर्न काॅलेज में वितरित किये गये स्मार्ट फोन

झांसी। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा ’डिजीटल एंपावरमेंट’ योजना के अन्तर्गत प्रदेशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में ’डिजीटल एंपावरमेंट’ योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्रओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोेजन माॅडर्न काॅलेज कोछाभांवर परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता फाउंडर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में अनूप शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला उपस्थित रहीं। उत्तर प्रदेश सरकार की इसी योजना के अन्तर्गत आज 14/05/2022 को माॅडर्न काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनूप शुक्ला के द्वारा विभिन्न कोर्सो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर काॅलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में काॅलेज प्राचार्य डा0 असद अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अतिथिओं का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें