July 27, 2024

झाँसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, मुठभेड़ में दबोचे गए व्यापारियों के साथ लूटकांड के आरोपी

झांसी। झांसी पुलिस का अपराधियों के प्रति क्लीन अभियान जारी है। देर रात एसएसपी के निर्देशन मे अपराधियों की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत मोठ और पूछ थाना पुलिस की बाइक सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनो ओर से चली गोलियों में चार बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों ने लूट की घटना का जुर्म स्वीकार किया। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहारी मीना महोदय के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की देर रात्रि कराई जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में थाना मोठ एवं थाना पूँछ क्षेत्रान्तर्गत 2-2 शातिर लुटेरे कुल 04 शातिर बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हुए है। सभी का उपचार कराया जा रहा है। सभी के कब्जे से असलहा कारतूस, लूट की घटना से संबंधित नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। आज दिनाँक 16/05.2022 की रात्रि करीब 12.15 बजे समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग करायी जा रही थी कि इसी दौरान थाना मोठ क्षेत्रान्तर्गत बमरौली बाइपास जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर 02 मोटर साईकिलों पर 04 व्यक्ति आते दिखाई दिए तो चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया आगे करीब जंगल के पास एक मोटर साईकिल फिसल गयी। पुलिस पार्टी को अपने पास आता देख दोनों ने द्वारा फायरिंग करना शुरु कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिससे दोनों 1- सोनू पुत्र संतोष निवासी ग्यासी थाना पूंछ उम्र करीब 26 बर्ष 2- प्रधयुमिन पुत्र धनश्याम निवासी बडेरा थाना पण्डोखर दतिया म०प्र के पैरों में गोली लगी है, दोनों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस तथा 6 खोखा कारतूस बरामद हुए है, अन्य मोटर साईकिल पर सवार 02 अन्य व्यक्ति मौके का फायदा पाकर भाग गये।

परन्तु जनपद चल रही सघन चेकिंग पर थाना पूंछ क्षेत्रान्तर्गत हाइवे के पास ग्राम अमरोख जाने वाले रास्ते पर मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियों चेकिंग होते देख मुड़कर भागने लगे कि संदेह होने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो पुलिस पार्टी को अपने पास आता देख दोनों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर जिससे दोनों 1- अंकुश पुत्र पप्पू निवासी करगुआं जी थाना नवाबाद झाँसी, 2- अवधेश पुत्र ब्रजेश निवासी गांधीनगर थाना मऊरानीपुर झाँसी उम्र करीब 24 बर्ष के पैरों में गोली लगी है दोनों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस तथा 3 खोखा कारतूस बरामद हुए है आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये है सभी को उपचार हेतु भेजा गया है। सभी ने विगत दिवस थाना मोठ क्षेत्रान्तर्गत घटित लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। सभी घायल अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है एवं सभी का लम्बा आपराधिक इतिहास है। जिसमें अभियुक्त प्रद्युम्न के विरुद्ध उ0प्र0 एवं म0प्र0 में लगभग 25-30 गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सोनू के विरुद्ध लगभग एक दर्जन गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अन्य सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।*गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी-*1. 04 अदद तमंचा 315 बोर2. 09 अदद खोखा कारतूस3. 07 अदद जिन्दा कारतूस4. थाना मोठ क्षेत्र से संबंधित अपाचे मोटर साईकिल UP 93 BC 24435- थाना पूँछ क्षेत्र में प्लेटना मोटरसाइकिल बिना नंबर6. लूट से सम्बंधित रूपये एवं अन्य कागजात बरामद इस संबंध में शेष विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा पूर्ण की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें