July 27, 2024

भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जाये

झांसी। जनपद झाँसी में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल संरक्षण समिति एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ और बच्चों के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं लाभान्वित किया जाए। बैठक के दौरान प्रधान न्यायाधीश द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन सम्बन्धी निर्देश दिये गये। साथ ही अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम द्वारा बाल श्रम व विशेष आवश्यकतानुसार वाले बच्चों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिये जाने का सुझाव दिया। बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह द्वारा किया गया। अन्त में उपेन्द्र प्रसाद पाल परियोजना निदेशक द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पाण्डेय, पवन कुमार गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती दिव्या चौधरी, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड झांसी , राजीव शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति झांसी, परियोजना निदेशक उपेन्द्र प्रसाद पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव, क्षेत्राधिकारी मनीष चन्द्र सोनकर,जिला कायर्क्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम व अन्य विभागीय अधिकारीगण व जिला प्रोबेशन कायार्लय के समस्त कमर्चारीगण निदेशक चाइल्ड लाइन रेलवे एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें