July 27, 2024

सांठगांठ कर संविदा कर्मी ने कराया नामांतरण, पुलिस कप्तान से लगाई गुहार

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए राजू पुत्र स्व०खरगाई निवासी- मुहल्ला बड़ागंज टोड़ीफतेहपुर ने बताया कि उसके दादा स्व0 बुदू पुत्र स्व कमल के नाम मुहल्ला बड़ागंज में दो रिहायसी मकान 139, व 150 थे। बुदू की मृत्यु के बाद उपरोक्त मकान आपसी बंटवारे में उनके लड़के मुन्नीलाल पुत्र स्व0 बुदू को मकान नं0- 150 प्राप्त हुआ तथा मकान नं0- 139 संयुक्त रूप से उसके पिता स्व0 खरगाई व स्व0 मन्दी उर्फ मन्दे पुत्रगण स्व0 बुदू को मिला जो नगर पंचायत में दर्ज है।उसके चचेरे भाई उदयराम पुत्र मुन्नी लाल ने,जो कि नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है।अपने पद का गलत उपयोग करके नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में पदस्थ अधिकारी व स्टाफ से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से उसके मकान सं0- 139पर बिना किस हक के अपना नाम दर्ज करा लिया है और उसके मकान को हड़पना चाहता है ।उदय राम बहुत ही चालाकव दबंग व्यक्ति है। आये दिन उसके मकान पर कब्जा करने कीतथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। जिससे उसका परिवार काफी भयभीत है । पीड़ित ने पुलिस कप्तान से उदयराम पुत्र मुन्नीलालनिवासी बड़ागंज थाना टोड़ीफतेहपुर हाल तैनातीनगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर व नामान्तरण के समय तैनात अन्य सहयोगी स्टाफ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें