July 26, 2024

बुनिमो ने दी चेतावनी होगा आमरण अनशन

झांसी। किला के चारो ओर हो रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए बुनीमो ने प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को झांसी प्रशासन द्वारा ज्ञापन भेज कर निर्माण कार्य रुकवाने और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।मंगलवार को झांसी कमिश्नर और जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय व रघुराज शर्मा ने मुख्यमंत्री ओर प्रधान मंत्री सहित कई मंत्रियों के नाम ज्ञापन देते हुए बताया की किले के चारो ओर हो रहे अवैध निर्माण एवम पोकलैंड मंशीन से हो रही पहाड़ी खुदाई के संबंध में वह कई बार ज्ञापन दे चुके है और कार्यवाही की मांग कर छुई है की यह निर्माण कार्य पूर्ण अवैध है, पुरातत्व से बिना एनओसी के कार्य किया जा रहा है। लेकिन आज तक निर्माण कार्य नही रोका गया और न ही संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही की गई। इससे झांसी किले को भी हानि होने की आशंका है। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा की 15 दिन में अवैध निर्माण कार्य नही रोका गया और संबंधित के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही नही की गई तो वह उसी पहाड़ी पर आमरण अनशन करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें