July 27, 2024

आयकर अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष विजय खन्ना के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

झांसी। आज आयकर अधिवक्ता संघ झांसी द्वारा संघ के अध्यक्ष विजय खन्ना के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्या के समाधान हेतु एक ज्ञापन आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ तथा झांसी कार्यालय की समस्याओं के लिए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 श्री भानु सहाय को सौंपा गया जिसमें अपीलीय कार्यालय द्वारा दाखिल अपील की सुनवाई हेतु जारी नोटिस किस पारित आदेश तथा धारा से संबंधित विवरण अंकित नहीं होने के कारण व्यापारी को यह ज्ञात नहीं हो पा रहा है कि उसकी किस वर्ष के पारित आदेश की सुनवाई व्यापारी को कराना है अपीलीय कार्यालय से संपर्क करने पर बताया गया कि जारी नोटिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार समस्त प्रांत में इसी प्रकार के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिसमे संशोधन उनके कार्यालय से नहीं किया जा सकता है जिस पर संघ द्वारा आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ द्वारा जारी नोटिस में वर्ष तथा धारा अंकित कराने हेतु पत्र भेजा गया झांसी वाणिज्य कर कार्यालय में एक वर्ष 2016-17 के एक पक्षीय रूप से पारित आदेश को व्यापारियों को आदेश प्राप्त कराये बिना वसूली कार्रवाई जारी करने के कारण वसूली अमीन द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे रोकने के साथ व्यापारियों को पारित आदेश प्राप्त कराने का अनुरोध किया गया जिससे व्यापारी पारित आदेशों के विरुद्ध अपील अथवा धारा 25 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दाखिल कर सकें ज्ञापन प्रेषित करते समय ज्वाइंट कमिश्नर कार्वपालक विजयानंद तथा ज्वाइंट कमिश्नर वी0अनु0शा0 अरुण कुमार सिंह तथा एड राकेश झा,वैभव अग्रवाल,अनिल गुरनानी,अमोल अग्रवाल,विजय नारायण कनकने,रूप नारायण शुक्ला,गौरव गुरनानी अभिषेक पुरुवार भी उपस्थित रहे संचालन संघ के सचिव राजेश गुप्ता द्वारा किया गय।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें