July 27, 2024

श्रम विभाग के नाम पर लूट खसोट करने वाला फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार


झांसी। कोतवाली पुलिस ने श्रम विभाग के फर्जी इंस्पेक्टर को व्यापारियों को धमका कर उनसे अवैध वसूली करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आज शाम मानिक चौक स्थित मात्र श्री साड़ी की शॉप पर एक व्यक्ति खुद को श्रम विभाग का इंस्पेक्टर बताकर पहुंचा और व्यापारी को धमका कर रुपयों की मांग करने लगा। श्रम विभाग का नाम सामने आने पर व्यापारी डर गया। लेकिन जब उसने अन्य स्थनों पर संपर्क किया तो उसे पता यह फर्जी है। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी श्रम विभाग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप यादव निवासी शिवाजी नगर बताया। व्यापारी ने बताया यह फर्जी इंस्पेक्टर कई दिनों से व्यापारियों को परेशान कर रहा था उन्हे धमका कर कार्यवाही की धमकी देकर रुपए ऐंठता था। आज यह साड़ी की दुकान संचालक से दस हजार की मांग कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए है

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें