July 27, 2024

आयोग की सदस्य ने सुनी उत्पीड़ित महिलाओं की शिकायते

झाँसी। डा० कंचन जायसवाल सदस्या उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई का आयोजन जिला प्रोवेशन अधिकारी झाँसी के कक्ष में किया गया।इस मौके पर महिलाओं से सम्बन्धित 09 प्रकरण घरेलू हिंसा एवं 02 जमीनी विवाद कुल 11 प्रकरण आये जिसमें सदस्या द्वारा महिलाओं की शिकायतों को गम्भीरता से निस्तारित कर एवं परिवारिक विवादों में पति-पत्नि को छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बना कर वही समाप्त कर एक सभ्य समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। जनसुनवाई में आये प्रकरण में कुछ प्रकरणों में आयोग द्वारा स्वयं उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करके समस्या का समाधान किया।01. प्रकरण में शिकायतकार्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मेरी बेटी के पांच बच्चे है और दमाद को छोड़ कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी। वह कहती है कि पूरी जमीन मेरे नाम कर दो और इस मेरे मना करने पर मुझे और मेरे दमाद को मारपीट करती है। इस प्रकरण में सदस्या द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 02. मऊरानीपुर से आयी पीड़िता ने शिकायत में अवगत कराया कि मेरे पति मुझे खेत पर रखते है जहां न तो बिजली है और ही पानी की व्यवस्था है और कुछ बोलो तो मारपीट करते एवं चरित्रहीनता का अरोप लगाते है जिसमें क्षेत्राधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया।03. पीड़िता नगरा की निवासी है जिसमें उसने बताया कि लडके ने धोखे से शादी कर ली और लड़की को मायके छोड़ दिया और अब लेने की बात आयी तो मना कर रहा है इस प्रकरण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।अन्य प्रकरणों में भी सदस्या द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें