July 27, 2024

जीवन ज्योति स्कूल में शिक्षक ने छात्र को पीटा

झांसी। शिक्षक ने परीक्षा के दौरान नकल करने की शिकायत पर एक मासूम को हाथों से बेरहमी से पीट दिया। इससे मासूम छात्र को गंभीर चोटों के निशान आ गए। पीड़ित छात्र दो घंटे से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में बैठा है। लेकिन योगी जी के आगमन को लेकर व्यस्त पुलिस पीड़ित छात्र की सुनवाई नहीं कर रही। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीगरान मोहल्ला निवासी दस वर्षीय बालक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह पानी वाली धर्मशाला स्थित जीवन ज्योति स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। शुक्रवार को उसका पेपर था वह पेपर देने स्कूल की क्लास में बैठा था। तभी समय करीब ग्यारह बजे किसी छात्र ने शिक्षक से इस बच्चे की नकल करने की शिकायत कर दी। जिससे गुस्साए शिक्षक ने उसकी पीठ पर हाथो से कर प्रहार किए जिससे मासूम बच्चे की पीठ पर चोटों के गंभीर निशान बने है। फिलहाल दो घंटे से मासूम बच्चा अपने पिता के साथ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को बैठा है, लेकिन उन्हे थाने में बताया गया की आज मुख्यमंत्री जी आ रहे इसलिए थाने में कोई नही है आप कल थाना आइए। लेकिन छात्र का पिता रिपोर्ट दर्ज कराने को थाना में बच्चे के साथ बैठा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें