July 27, 2024

सीएम योगी ने विकास और कानून व्यवस्था कि समीक्षा की

झांसी। झांसी ललितपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी मंडल के तीनों जिलों की विकास ओर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को विशेष दिशा निर्देश दिए। वही उन्होंने मेडिकल कोलेज, स्टेडियम आदि स्थानों का निरीक्षक किया।शनिवार को झांसी आए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शाम पौने चार बजे उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा। जहां अनुसाशित तरीके से पुलिस लाइन में उनका स्वागत सम्मान करने मौजूद सेंकड़ों भाजपाइयों की भीड़ देख भाजपा महानगर अध्यक्ष से नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सीएम गाड़ी में बैठ कर सीधे आयुक्त सभागार पहुंचे जहां उन्होंने झांसी ललितपुर जालौन जिले की कानून एवम विकास कार्यों पर समीक्षा की साथ ही अफसरों को विशेष दिशा निर्देश दिए। वही उन्होंने सबसे ज्यादा पानी की समस्या जनता को न हो।

वही उन्होंने कानून व्यवस्था पर जनता से पुलिस को मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम समीक्षा समाप्त होने के बाद वह स्टेडियम में जिमनास्तिक हॉल पहुंचे वहां निरीक्षण किया तथा खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद सीएम योगी अपने काफिला के साथ मेडिकल कॉलेज स्थित पांच बैड का सैय्या वार्ड का निरीक्षक किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता की ओर वार्ड के बाहर एक पौधा रोपण किया। इसके बाद वह अपने काफिले के साथ बबीना की ओर निकल पड़े। बताया जा रहा सीएम योगी का काफिला किस ओर मुड़ेगा यह किसी को जानकारी नही। सीएम जनपद के एक थाना का निरीक्षण भी करेंगे साथ ही वह देर शाम पानी वाली धर्मशाला और किले तथा शहर कोतवाली का निरीक्षण कर सकते है। उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव भी साथ रहे। इस दौरान एडीजी कानपुर जोन, कमिश्नर झांसी, डीआईजी झांसी, एसएसपी झांसी, डीएम झांसी सहित झांसी सदर, बबीना सहित चारों विधान सभा के विधायक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें