July 27, 2024

अक्षय जन सेवा समिति ने पशुओं के लिए पेयजल कि व्यवस्था

झाँसी ! गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों व जानवरों को प्यास में तड़फना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अक्षय जन सेवा समिति द्वारा बेसहारा पशुओं के लिए पानी की टंकी रखवाकर करवाकर इंसानियत का फर्ज निभाया गया है। साथ ही समिति के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन उसमें पानी भरेंगे पशुओं को किसी प्रकार से पानी की कमी नही आने देंगे। इस अवसर पर समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी, मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, नेहरू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें