July 27, 2024

जितना कम होगा टैक्स उतनी कम होगी कर चोरी

झांसी। व्यापारियों के अधिवेशन समारोह में आए राष्ट्रीय महामंत्री ने सरकार से मांग करते हुए कहा की जितना टैक्स कम रखोगे उतनी कर की चोरी कम होगी, जितना टैक्स ज्यादा रखोगे उतनी कर की चोरी ज्यादा होगी। साथ ही उन्होंने व्यापारियों अपील करते हुए कहा की हमे अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति में भागीदारी करनी चाइए।शनिवार को स्थानीय होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल झांसी के व्यापारी अधिवेशन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से आए उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री राजकिशोर ने व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं पर चिंतन मनन किया और समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वाशन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की वह सरकार से मांग करते है की सरकार कितना टैक्स कम रखेगी उतनी कर की चोरी कम होगी, जितना टैक्स ज्यादा रखेगी तो टैक्स की चोरी उतनी ज्यादा होगी। साथ ही उन्होंने कहा की आज के दौर में व्यापारी जिस तकलीफों से गुजर रहा उसे देख कर लगता है व्यापारियों को अब राजनीति में भागीदारी करनी चाइए। उन्होंने कहा संगठन आपस में बैठकर चर्चा करे की नगर निगम के चुनाव में भागीदारी करने के लिए क्या करना है। साथ पार्टियों से टिकट मांगने पर उन्होंने कहा की पार्टियां टिकट देगी तो ठीक अन्यथा संगठन बैठ कर तय करेगा किस पार्टी से लड़ना है या फिर खुद पार्टी बनाकर लड़ना है। उन्होंने कहा आज के समय में कोई भी चीज मांगने पर नही छीनने पर मिलती है, इसलिए व्यापारियों को अपना हक के लिए सब कुछ करना पड़ेगा। वही उन्होंने व्यापारी अधिवेशन में व्यापारियों को संगठन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजनारायण, नितिन सिंहल टीटू, आदर्श गुप्ता पार्षद, बृजकिशोर सोनी, रमेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सहित कई व्यापारी और महीला व्यापारी रजनी गुप्ता सहित कई महीला व्यापारी भी मौजूद रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें