July 27, 2024

झांसी के सिपाही के पुत्र की आईपीएल में धुआधार बोलिंग, पहले ओवर में तीन रन देकर लिया पहला विकेट झांसी पुलिस का बढ़ाया मान।

झांसी पुलिस लाईन में भारी उत्साह

झांसी। पिछले लगातार आठ मैचों में मिली हार के बाद जीत की तलास में लगी मुंबई इंडियंस टीम के लिए झांसी के सिपाही का पुत्र चमत्कार बनकर आया झांसी के सिपाही के पुत्र कार्तिकेय सिंह ने पहले मैच में चार ओवर में मात्र 20रन देकर 1 विकेट लेकर काफी हद तक राजस्थान रॉयस को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया झांसी के सिपाही के पुत्र की आईपीएल में धुआधार बोलिंग, मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलते हुए पहले ही ओवर में तीन रन देकर पहला विकेट लिया। झांसी एसएसपी की शुभकामनाएं साथ झांसी पुलिस का मान बढ़ा. झांसी के सिपाही के पुत्र का गतदिवस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में चयन हुआ था राजस्थान के खिलाफ आज उसका पहला मैच था सिपाही के पुत्र कार्तिकेय के सिंह ने आज अपना पहला मैच खेलते हुए अपने पहले ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिए आपको मालूम हो की पुलिस परिवार के श्याम नाथ सिंह पुलिस लाइन झाँसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है जो मूलतः जनपद सुल्तानपुर ग्राम क्वारसी पोस्ट हरियापुर निवासी हैं । वर्तमान में इनका परिवार कानपुर में रह रहा है। इनके 2 बेटे है जिसमे बड़े बेटे कुमार कार्तिकेय सिंह उम्र 24 बर्ष है । बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी और 9 साल की तपस्या के बाद मेहनत आख़िरकार रंग लाई और इंडियन क्रिकेट टीम में मुम्बई इंडियंस (IPL) टीम -11 में मोहम्मद अरसद खान के चोटिल होने पर घरेलु मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने पर मौका मिला है। कुमार कार्तिकेय सिंह कई राज्यों से खेलने के बाद वर्तमान में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। आगामी 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस एवं राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होना है। कुमार कार्तिकेय सिंह बाएं हाथ के स्पीनर गेंदबाज है। वरिष्ठ पुलिस झाँसी शिवहरी मीना ने झाँसी पुलिस परिवार के बेटे का इंडियन क्रिकेट टीम में सम्मिलित होने पर उनके पिता मुख्य आरक्षी श्याम नाथ सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

ये भी देखें