July 27, 2024

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, हुआ निर्माण, ग्राम प्रधान ने की शिकायत तो मिली जान से मारने की धमकी

झांसी। यूपी में इन दिनों सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर तेजी से बाबा का बुलडोजर चल रहा है और झांसी में भी ऐसी तस्वीरें देखी गई। जहां पर समथर, मोठ, बमरौली में अवैध कब्जा करने वाले लोगों के मकानों को गिराया गया। ताजा मामला झांसी जनपद के पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली से सामने आया है। जहां पर ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम सभा की जगह पर दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया, और मकान का निर्माण भी करा दिया गया (ग्राम प्रधान खिल्ली) बृजेश यादव के मुताबिक ग्राम में स्थित आराजी संख्या 39, 40, 41 सुरक्षित जमीन है जो ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आती है। जिस पर गांव के ही दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा तहसीलदार मोठ से की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर आज ग्राम प्रधान बृजेश यादव द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया वही बृजेश यादव का कहना है कि उक्त लोगों के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है उक्त लोग अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं एवं आपराधिक इतिहास है शिकायत करने वाले लोगो व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वही ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही कर उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है। वही ग्राम सभा की जमीन पर हुए अवैध कब्जा व निर्माण पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – भारत नामदेव

ये भी देखें