July 27, 2024

पूछ थाना क्षेत्र में चल रहे जुए पर पुलिस की कार्यवाही, 5 गिरफ्तार

झांसी (पूछ)। झाँसी के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट स्थित जंगल के गधेड़ा नाले के पास पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 लोगों को पकड़ लिया। उप निरीक्षक जयगोविंद सिंह को सूचना मिली की ग्राम फतेहपुर स्टेट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर जयगोविंद सिंह ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। छापे के दौरान जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया पुलिस ने घेरकर 5 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने 30 हजार सात सौ रुपए बरामद किए पुलिस के अनुसार ग्राम फतेहपुर निवासी हरि सिंह पाल ,विमलेश, आशीष परिहार, पुष्पेंद्र एवं कस्बा पूँछ निवासी शेरपाल को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया। उप निरीक्षक जय गोविंद सिंह ने बताया कि ग्राम फतेहपुर स्टेट निवासी हरि सिंह पाल एवं विमलेश पिछले दिनों ग्राम सिकंदरा में जुआ के फड पर छापे के दौरान मौजूद था। जिसमें दोनों ने पुलिस के साथ अभद्रता की थी। दोनों उक्त मामले में वांछित चल रहे थे।पुलिस खिलवती थी जुआ?सूत्रों की माने तो पूछ थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ के अड्डे बनाए गए थे। जिन पर ताबड़तोड़ जुआ खेला जा रहा था और यह पुलिस की मिलीभगत से खेलता था। जुआ खेलने का जुआ माफिया पुलिस को हफ्ता देते थे और धड़ल्ले से जुआ खेला जा रहा है।जुआरियों ने पुलिस पर किया था हमलाजुआ की हद पार करने वाले जुआ माफियाओं ने एक दिन जुआ को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई और वहां से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। और आज दो अभियुक्त ऐसे हैं जो उस वारदात में शामिल थे। उनको भी गिरफ्तार किया गया है।अभी भी चल रही पूँछ थाना क्षेत्र में जुआ की फड़सूत्र बताते हैं कि आज भी पूँछ थाना क्षेत्र में जगह-जगह जुआ की फड़े चलाई जा रही हैं और यह फड़ को चलाने के एवज में जुआ माफिया पुलिस को एक मोटी रकम देते हैं जिससे पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है।

रिपोर्ट – भारत नामदेव

ये भी देखें