July 27, 2024

याराना परिवार ने किये कन्या के हाथ पीले

झांसी। याराना परिवार के सदस्यों नें अनोखी पहल करते हुये समाजसेबा में नई मिशाल पेश की है।सदस्यों नें आपसी सहयोग से ही कन्या का विबा ह सभी रस्मों रिवाज से कराया एवं कन्या को दान के रुप में आभूषण, फर्नीचर, रसोई के बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान भेंट किये। बारात आगमन पर मुख्य संयोजक विनोद मधु निगम,धुरुब मंजू अग्रवाल,नीरज मीनू अग्रवाल, सालिगराम सुनीता राय दिव्यांग सुनीता शर्मा एवं अजय निशा माणके ने सभी बारातियों का हार पहनाकर स्वागत किया एवं दिव्यांग शर्मा ने टीका (सगुन) कर नई मिशाल पेश की। आयोजन स्थल श्री महारास्र्टीयन धर्मशाला सीपरी बाजार,झांसी में वरमाला के बाद आये हुये अतिथियों ने वर-बधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वर-बधु को आशीर्वाद देने आये नवागंतुक थाना प्रभारी सीपरी बाजार श्री देवेश मिश्रा को याराना परिवार ने सम्मानित भी किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री पं कैलाश नारायण पाठक,पं केदारनाथ तिवारी,शरद मिश्रा,लक्ष्मीनारायण सेन,अवधविहारी शिवहरे,पंकज शुक्ला(अध्यक्ष -उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल,विवेक बाजपेयी(अध्यक्ष-सीपरी बाजार व्यापार महासमिति)दिनेश प्रताप सिंह बुंदेला(सभासद)रामेश्वर राय(एड०)राकेश अग्रवाल(कोर्नर)नवल अग्रवाल,महेन्द्र राजपूत,पबन अग्रवाल,राजीव हयारण,रिंकू सलूजा,मयंक परमार्थी, जे सी धर्मेंद्र अग्रवाल, जे सी सूर्यकांत निगम,संजीब साहू,राजाराम चौबे,विष्नू तिवारी,संजू राय,रजत निगम आदि उपस्थित रहे। वैबाहिक कार्यक्रम में मात्रशक्तियों ने भी बडचड कर सहयोग किया जिसमें प्रमुख रुप से श्रीमति वर्षा अग्रवाल, डिम्पल अग्रवाल, अलका अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, बीना अग्रवाल, सुधा मिश्रा, ज्योति गोस्वामी, सुधा भाग्रव,कु० नैंसी राय हिमान्शी राय आदि की गरिमामयी उपस्थति रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें