July 27, 2024

न्यायालय में सरेंडर होने से पहले दबोचा गया गैंगस्टर पर था 25 हजार का इनाम

झांसी। न्यायालय में सरेंडर करने से पहले दबोचा गया गैंगस्टर एक्ट का आरोपी पर था 25 हजार का इनाम। पुलिस को मिली सटीक सूचना पर मिकी बड़ी सफलता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर डा0 प्रदीप कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.04.2022 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 67/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित राजू यादव s/o स्व0 गोविन्द दास ( आवासीय वर्तमान पता-मैरी , नवाबाद, झांसी, पर बाबा का आटा कूड़ा घर के पास बड़ागाँव गेट बाहर गिरफ्तार किया। अभियुक्त उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे । अभियुक्त उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है एवं लम्बा अपराधिक इतिहास है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली, नवाबाद, बडागांव पर हत्या, लूट, अपहरण, गैगस्टर आदि गंभीर धाराओं के तहत लगभग 09 से अधिक अभियोग पंजीकृत है थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता
राजू यादव s/o स्व0 गोविन्द दास ( आवासीय वर्तमान पता-मैरी , नवाबाद, झांसी,
आपराधिक इतिहास-
1 मु0अ0स0-6030/2007 धारा 201/302/364 A IPC थाना कोतवाली
2 मु0अ0स0-227/2007 धारा 364 IPC थाना नवाबाद
3 मु0अ0स0-1756/2006 धारा 379/504/506 IPC थाना नवाबाद
4 मु0अ0स0-006/2020 धारा323/34/427/452/504/506 IPC SC/ST एक्ट 3(1)घ 3(1)द थाना बड़ागाँव
5 मु0अ0स0-860/2016 धारा 323/387/427/504/506 IPC थाना नवाबाद
6 मु0अ0स0-230/2021 धारा 323/504/506 IPC SC/STएक्ट 3(1)घ थाना नवाबाद
7 मु0अ0स0-234/2021 धारा 341/392 IPC थाना नवाबाद
8 मु0अ0स0-551/2017 धारा 304 SC/ST-3(2)(5) IPC थाना कोतवाली
9 मु0अ0स067/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 तुलसीराम पाण्डेय थाना कोतवाली
2.उ0नि0 सत्यदेव सिंह थाना कोतवाली
3.का0 हरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली

  1. का0 राहुल यादव थाना कोतवाली
  2. का0 अमित तिवारी थाना कोतवाली
  3. का 0 भगवान सिंह थाना कोतवाली
  4. का0 सोनू कुमार थाना कोतवाली

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें