July 27, 2024

गरौठा के संभ्रांत लोग पत्रकार मिलन परिहार को न्याय दिलाने के लिए उतरे सड़क पर सोपा ज्ञापन

झांसी(गरौठा)। आज कस्बा गरौठा के व ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने पत्रकार मिलन परिहार पर दर्ज फर्जी मुकदमें के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी गरौठा जितेंद्र बीरबाल को सौपां। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में लोगों ने गरौठा के पत्रकार मिलन सिंह परिहार के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमें को वापिस लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। ज्ञापन के माध्यम से कस्बा वासियों व क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मिलन परिहार पर जो फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है उसे वापिस लिया जाए, और क्रेशर संचालक ने गुंडों द्वारा मिलन परिहार को बंधक बनाकर उस पर जो प्राण घातक हमला किया है उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यदि प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के अंदर मिलन परिहार के साथ न्याय नही हुआ तो सभी लोग तहसील मुख्यालय गरौठा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राजेश परिहार, सुधीर जयसवाल,महीपत सिंह, दीपेंद्र परिहार, अरविंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, पंकज सिंह,मुकेश सिंह, प्रेम प्रताप, अशोक, मोहन सिंह, चंद्रभान, अनंत सिंह परिहार, हरेंद्र सिंह, वीर विक्रम सिंह, धर्मेंद्र राजा, रामबाबू, अमित सेंगर,लक्ष्मण सिंह, हरिओम जयसवाल, वीर सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में कस्वावासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा