July 27, 2024

लापरवाही बरतने वाले लाइन में करा ले आमद


झांसी। कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का खिलबाड़ बर्दास्त नही किया जाएगा। इसी मंशा और निर्देशों के साथ देर रात एसएसपी के तेवरों से जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। रात ग्यारह बजे से सड़कों पर उतरी पुलिस एक बजे तक पूरी तरह से चौकन्नी दिखी।
गुरुवार की देर रात एसएसपी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जनपद के सभी थाना पुलिस कर्मियों को रात एक बजे तक अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे जो प्रभारी, उपनिरीक्षक अगर विवेचना कर रहा है तो वह अपने विवेचना या दबिश की फोटो खींच कर भेजे। साथ ही जो भ्रमण शील है, उन्हे समय समय पर चैक किया जाएगा। एसएसपी शिवहरि ने यह निर्देश देने के बाद भी जब लापरवाही बरती गई और भ्रमण शील न मिलने वाले प्रभारी, उपनिरीक्षक विवेचना, दबिश मे बताने का कारण पर फोटो नही भेज सके तो एसएसपी ने काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा की कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलबाड़ नही किया जाएगा, फोटो नही भेजने वाले सीधे अपनी लाइन में आमद करा ले। एसएसपी के इस तेवर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा